प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के पंजीयन हेतु पंचायत एवं ग्राम स्तरीय दल गठित

जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव  ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले के पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए पंचायत एवं ग्राम स्तरीय दल गठित किया गया है। यह दल, पात्र हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 31 मार्च 2020 तक सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करना सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को हर सप्ताह की प्रगति दी जाएगी। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर हेतु हितग्राही को पूर्व में ही सूचित किया जावेगा।
  पंजीयन कार्य हेतु  संबंधित ग्राम के कृषि विज्ञान अधिकारी, पटवारी एवं पंचायत सचिव शामिल होंगे। पंजीयन कार्य की समीक्षा वरिष्ठ कृषि विज्ञान अधिकारी, संबंधित तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  द्वारा की  जाएगी। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की प्रगति साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी।